छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raipur Police detained BJYM leaders: राहुल गांधी के दौरे से पहले भाजयुमो नेताओं को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rahul Gandhi visit in chhattisgarh

Raipur Police detained BJYM leaders: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे का विरोध करने वाले भाजयुमो के 50 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Rahul Gandhi visit in chhattisgarh
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

By

Published : Feb 3, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 5:03 PM IST

रायपुर: राहुल गांधी के दौरे के विरोध को देखते हुए सरकार के निर्देश पर सख्ती की गई है. भाजयुमो के 50 से ज्यादा नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत (Raipur Police detained BJYM leaders) में लिया है. एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज मैदान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है. पुलिस की टीम लगातार सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रही है. एयरपोर्ट पर तगड़ी सुरक्षा की गई है. करीब 500 से ज्यादा जवान तैनात हैं. भाजपा ने राहुल के दौरे को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं.

Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh: राहुल गांधी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंची भूपेश कैबिनेट

भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं की रात भर से गिरफ्तारियां लगातार प्रदेश भर में जारी है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस और कांग्रेस की सरकार लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन से इतनी भयभीत हो चुकी है कि एक तरफ कांग्रेस के संचार प्रमुख लगातार भाजयुमो के खिलाफ अलग-अलग बयानबाजी करते हैं और भाजयुमो के खिलाफ एक वातावरण निर्मित करते हैं. फिर उसी कांग्रेस के दबाव में रातभर पुलिस भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पूरे प्रदेश भर में गिरफ्तारी करती है. क्या कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस के नेता भाजयुमो कार्यकर्ता से इतने भयभीत हैं? इतने डरते हैं कि उनको नजरबंद किया जा रहा है. क्या इस प्रदेश के अंदर में दो विधान, दो कानून की नई परंपरा चल पड़ी है. एक ही शहर में एक ही तारीख पर दो अलग-अलग प्रकार के कानून देखने मिलते हैं. एक तरफ जहां जन समस्या के निवारण के लिए भाजपा को पैदल मार्च के लिए अनुमति नहीं मिलती है. वहीं दूसरी तरफ उसी दिन उसी तारीख को राजधानी के अंदर में राहुल गांधी का बड़ा जुलूस होता है. यह किस प्रकार की दोहरी रणनीति है? कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए. भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने यह भी कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की आवाज कोई दबा नहीं सकता है. हमारे कुछ नेता-कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर यदि प्रशासन सोच रहा है कि वह हमारे कार्यक्रम में बाधा डाल देगा तो यह उनकी गलतफहमी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा निश्चित तौर पर परंपरागत अंदाज में राहुल गांधी जी का स्वागत करेगा.

भाजपा ने निकाली रैली, काले झंडे दिखाए

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल की नीतियों के विरोध में रैली निकाली और रायपुर के जयस्तंभ चौक पर काले झंडे दिखाए.

किसान आंदोलन छावनी में तब्दील
नवा रायपुर में किसान लंबे समय से धरने पर बैठे हैं. मंत्रियों के साथ बैठक के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है. किसानों ने कहा था कि रात 12 बजे से पहले यदि सीएम भूपेश बघेल प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात नहीं होगी और किसानों की मांग पूरी नहीं की जाएगी तो वे राहुल गांधी से मिलने साइंस कॉलेज जाएंगे. राहुल गांधी के कार्यक्रम में व्यवधान न हो इसके लिए किसानों को रोकने पुलिस ने धरना स्थल के पास सभी तरफ की बेरिकेडिंग की है.
Last Updated : Feb 3, 2022, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details