रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस गांजा तस्करों के पीछे पड़ गई है. शनिवार को रायपुर पुलिस दलबल के साथ भाठागांव स्थित बस स्टैंड पहुंची और सभी बसों की तलाशी ली. दूसरे राज्यों से आने वाली बसों की चैकिंग करने के साथ ही बस में सवार संदिग्ध यात्रियों के सामानों को भी खंगाला गया. चेकिंग के दौरान ओडिशा से आने वाली एक बस में सीट के नीचे 2 किलो गांजा लावारिस हालत में रखा मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. (Raipur Police checking at Bhathagaon bus stand )
भाठागांव बस स्टैंड में पुलिस चैकिंग: पिछले कुछ दिनों से रायपुर पुलिस को गांजा तस्करी करने वाले संदिग्ध लोगों के रायपुर आने की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद सएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस को भाठागांव बस स्टैंड में चैकिंग के निर्देश दिए. दूसरे राज्यों से आने वाली बसों की खास चैकिंग के बारे में कहा गया. शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी टिकरापारा अमित बेरिया, थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला और रक्षित केन्द्र के पुलिस बलों व डॉग स्क्वॉय की टीम ने बसों और संदिग्ध यात्रियों की तलाशी ली. (Ganja smuggling from buses in Raipur )