रायपुर:राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है.कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए राजधानी सहित पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही राजधानी सहित प्रदेश में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन भी किया जा रहा है.
वहीं राजधानी रायपुर में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक धारा 144 लगाई गई है, बावजूद इसके सड़क और चौराहों पर भीड़ नज़र आ रही है. भीड़ को देखते हुए सड़क पर पुलिस को उतरना पड़ रहा है. बिना वजह घूम रहे लोगों को घर वापस जाने की नसीहत देने के साथ ही उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. कुछ जगहों पर लॉकडाउन और धारा 144 का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त भी होना पड़ रहा है.
धारा 144 के पालन की अपील