छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रायपुर पुलिस हुई सख्त

राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसे लेकर रायपुर पुलिस अब ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है.

Raipur Police becomes strict regarding the rising case of Corona in Chhattisgarh
रायपुर पुलिस हुई सख्त

By

Published : May 22, 2020, 9:20 AM IST

Updated : May 22, 2020, 5:41 PM IST

रायपुर:राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है.कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए राजधानी सहित पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही राजधानी सहित प्रदेश में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन भी किया जा रहा है.

चौक-चौराहों पर पुलिस की निगरानी

वहीं राजधानी रायपुर में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक धारा 144 लगाई गई है, बावजूद इसके सड़क और चौराहों पर भीड़ नज़र आ रही है. भीड़ को देखते हुए सड़क पर पुलिस को उतरना पड़ रहा है. बिना वजह घूम रहे लोगों को घर वापस जाने की नसीहत देने के साथ ही उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. कुछ जगहों पर लॉकडाउन और धारा 144 का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त भी होना पड़ रहा है.

बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस की सख्ती

धारा 144 के पालन की अपील

रायपुर में लाउडस्पीकर के जरिए धारा 144 और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई. अगर लोग धारा 144 का पालन नहीं करते हैं, तो पुलिस सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. लोगों से घरों से बिना वजह नहीं निकलने की भी अपील लगातार की जा रही है. पुलिस ने अब सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है, क्योंकि ढिलाई देने पर लोग अपनी मनमानी करने लगे हैं.

पढ़ें- अमित जोगी ने निभाई पिता की इफ्तार देने की परंपरा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले 50 से 100 के पार पहुंच चुके हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है, लेकिन लोग सावधानी बरतने के बजाय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details