रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने टेरर फंडिंग के आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार (raipur police arrested terror funding accused ) किया है. रायपुर पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे आरोपी राजू खान को पकड़ लिया है. आरोपी राजू खान के खाते में पाकिस्तान से भेजे रुपये आते थे. जिसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग में होता था. इस मामले में 4 आरोपियों को रायपुर कोर्ट पहले ही सजा सुना चुकी है. CSP विश्वदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आरोपी राजू को गिरफ्तार किया. आज दोपहर तक टीम आरोपी को लेकर रायपुर पहुंच सकती है.
Flag Dispute Raipur: रायपुर में दो पक्षों के विवाद के बाद जुलूस निकालने वालों पर FIR