छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

आर्मी अफसर बनकर लाखों की ठगी, ऐसे पकड़ा गया जालसाज - रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल

Raipur Crime News: रायपुर पुलिस ने आर्मी अफसर बनकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूर्व चीफ सेक्रेटरी की बेटी के साथ लाखों रुपये की ठगी की थी.

raipur police arrested interstate thug from haryana
रायपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग को पकड़ा

By

Published : Jul 5, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 1:09 PM IST

रायपुर: देशभर में आर्मी अफसर बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. रायपुर पुलिस ने हरियाणा से अंतरराज्यीय ठग को धर दबोचा है. शातिर ठग ने देश भर में कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह की डॉक्टर बेटी को भी लाखों का चूना लगाया है. हैरानी की बात यह है कि लाखों की ठगी करने वाले इस शातिर फ्रॉड से पुलिस एक रुपए भी बरामद नहीं कर सकी. पुलिस ने हरियाणा के नूह से अंतरराज्यीय ठग तालीम हुसैन को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उसके कब्जे से महज क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और सिम कार्ड ही जब्त कर पाई है. (raipur police arrested interstate thug from haryana )

पूर्व आईएएस की बेटी को ऐसे बनाया था शिकार:राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह की डॉक्टर बेटी को साइबर ठग ने अपना शिकार बनाया था. जिसकी शिकायत पूर्व आईएएस अफसर की बेटी डॉ. अदिति सिंह ने तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई थी. शातिर ठगों ने 11 जून को डॉ. अदिति के पास फोन किया. खुद को सीआईएसएफ का जवान बताया और कहा कि मुझे चर्म रोग संबंधी चेकअप कराना है. क्लिनिक में कितने समय मिलेंगी. डॉ. अदिति ने शाम 4 बजे मिलने का समय दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने सीनियर का फोन अदिति के पास आने की बात कही और अच्छे से बात करने कहा. थोड़ी देर बाद अज्ञात नम्बर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को सीआईएसएफ का अफसर बताया. 15 जवानों का भी स्किन चेकअप कराने के लिए क्लिनिक भेजने की बात कही. इसके लिए ऑनलाइन फीस भेजने के लिए फोन पे डाउन लोड करवाया. जैसे ही फोन पे डाउनलोड हुआ, उसके बाद तीन बार में अकॉउंट से 2 लाख 94 हजार 470 रुपये पार हो गए. (Former chief secretary daughter cheated in Raipur )

धमतरी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाई गई 150 चाकू जब्त

क्या कहती है पुलिस:पुलिस के मुताबिक ''अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई. जिस नंबर से आरोपी ने प्रार्थी को फोन किया था, उस नंबर की तकनीकी जांच की गई. जिन खातों में रकम ट्रांसफर किए गए, उन खातों के बारे में संबंधित बैंकों से दस्तावेज और जानकारी जुटाई गई. इसके बाद आरोपी की पहचान हुई. फिर संयुक्त टीम को हरियाणा रवाना किया गया, जहां आरोपी की पड़ताल शुरू की गई. टीम को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली. जिसके आधार पर तालीम हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने देश भर में आर्मी अफसर बनकर लाखों रुपए की ठगी की है.''


Last Updated : Jul 5, 2022, 1:09 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details