छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था ऑटो चालक - छत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए दिन में ऑटो चलाता था और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

चोरी की वारदात

By

Published : Jul 23, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:44 PM IST

रायपुरःविधानसभा थाना क्षेत्र में चोरी के कई मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ऑटो चालक से पूछताछ में पता चला है कि वो अपने ऑटो में बैठने वाले यात्रियों से भी लूटपाट करता था. पुलिस कई दिनों से आरोपी ऑटो चालक की तलाश कर रही थी. आरोपी पर रायपुर के राजधानी विहार और शिवम विहार में चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है.

चोरी की वारदात

पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ पहले विधानसभा थाना में 7 मार्च 2019, 16 अप्रैल 2019, 2 मई 2019 और 18 जुलाई 2019 को चोरी का केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ऑटो चालक ऑटो में बैठे यात्रियों के बैग से नकदी और आभूषण की चोरी करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशा और अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए बड़े ही शातिर और प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 3 लाख 50 हजार रुपये के आभूषण, 30 हजार रुपये नकद और लैपटॉप बरामद किया है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details