रायपुर:नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की तरफ से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने राजधानी रायपुर खम्हारडीह थाना स्थित बीटीआई ग्राउंड के पास 10 ग्राम ड्रग्स के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसीसीयू अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल और खम्हारडीह थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लायर सहित रायपुर के एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम आकाश भारद्वाज, गौरव सलगर और सौरभ अग्रवाल है. पकड़े गए 2 आरोपी आकाश भारद्वाज और गौरव सलगर दिल्ली से है. सौरव अग्रवाल रायपुर का रहने वाला है. selling drugs near bti ground Khamardih
दिल्ली से नशेड़ी ड्रग्स खपाने पहुंच रहे रायपुर:25 अगस्त को नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीटीआई ग्राउंड के पास कुछ व्यक्ति कार में अपने पास ड्रग्स रखे हुए है. आरोपी ड्रग्स को बिक्री करने की फिराक में है. सूचना मिलने के तुरंत बाद एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी के द्वारा एक टीम बनाकर ड्रग्स के साथ रंगे हाथों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रणनीति बनाई गई. मुखबिर की सूचना पर टीम ने बीटीआई ग्राउंड स्थित एक कार को चिन्हांकित किया. कार के अंदर 3 व्यक्ति सवार थे. accused with drugs in raipur