छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raipur Nigam News : रायपुर में टुल्लू पंप वालों को चेतावनी, जब्ती के साथ होगी FIR

Raipur Nigam News : रायपुर में कई क्षेत्रों में पानी की कमी को देखते हुए निगम के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमे निगम कमिश्नर ने टुल्लू पंप से पानी खींचने वालों पर एफआईआर (Raipur Tullu pump water drawing ) करने के निर्देश दिए हैं.

Corporation officers meeting in Raipur
रायपुर में टुल्लू पम्प से पानी खींचना पड़ेगा महंगा

By

Published : Apr 11, 2022, 12:11 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुचारू रूप से पेयजल सप्लाई को लेकर रायपुर नगर निगम के अधिकारियों ने बैठक की. निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने गर्मी के दिनों में पानी की सप्लाई लेकर आवश्यक निर्देश दिए. कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि नगर निगम के नल में टुल्लू पंप से पानी खींचने पर पंप जब्ती के साथ एफआईआर की जाए. जल विभाग से जुड़े इंजीनियरों को भी लापरवाही करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी. (Raipur nigam in action). कमिश्नर ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र के नलों में पानी की धार कम आ रही है तो उसकी वजह टुल्लू पंपों से पानी की चोरी करना भी हो (Raipur Tullu pump water drawing ) सकता है.

रायपुर में पेयजल सप्लाई को लेकर निगम की बैठक :कमिश्नर के मुताबिक कम प्रेशर वाले क्षेत्रों में वाल की जांच या बूस्टर पम्प लगाकर शिकायत दूर की जा सकती है. प्रभात मलिक ने नागरिकों को मौका देते हुए कहा कि जिन्होंने अवैध नल कनेक्शन ले रखे हैं वे सम्पत्ति कर में स्व विवरणी भरकर अपने नलों को वैध करा सकते हैं. बैठक के दौरान उन्होंने जल प्रदाय से जुड़े अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर भी सवाल किए. मलिक ने कहा कि सुबह पानी सप्लाई के समय सभी जोनों के जल विभाग के सहायक अभियंता और उप अभियंता अपने क्षेत्रों में घूमकर जायजा लें .कहीं कमी पाए जाने पर तत्काल निराकरण करें. (water problem in raipur)

ये भी पढ़े-राज्यपाल की उपस्थिति में पहली बार पेश होगा रायपुर नगर निगम का बजट

बैठक में अधिकारी हुए शामिल : भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट भवन में रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक करीब 4 घण्टे तक चली इस बैठक में अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, जल विभाग के मुख्य अभियंता आर के चौबे, अमृत मिशन के कार्यपालन अभियंता राकेश गुप्ता, जल विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर, सहायक अभियंता पदमाकर श्रीवास और सभी 10 जोनों के जल विभाग के अधिकारी (Corporation officers meeting in Raipur ) शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details