रायपुर:नगर निगम के 2 जोन बढ़ने के बाद अब रायपुर नगर निगम में 10 जोन हो गए हैं. जोन बढ़ने के बाद एक बार फिर नगर निगम की राजनीति गरमा गई है. आने वाले दिनों में जोन अध्यक्ष के चुनाव होने है, इन चुनाव के संबंध में महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के मुख्यालय के सामान्य सभागार में कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों की बैठक ली.
इस बैठक में रायपुर नगर निगम के 10 जोन के संबंध में चर्चा हुई. बैठक में रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे. बैठक में जोन अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए महापौर ढेबर ने कांग्रेस के सभी पार्षदों से चर्चा की.
महापौर एजाज ढेबर ने कांग्रेस के जीत की अपील की
वहीं महापौर एजाज ढेबर ने कांग्रेस के सभी पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि 'जिस तरह से आप सभी ने निगम महापौर और सभापति के चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से जिताया था, ठीक उसी प्रकार से अब नगर निगम में 10 जोन के अध्यक्ष के चुनाव के लिए आप सभी पार्षदों का साथ बहुत आवश्यक है. इस बार भी अधिक से अधिक जोन में कांग्रेस के अध्यक्ष जीत कर आएं'.