रायपुर :देश की स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर नंबर वन कैसे आए इसके प्रयास में महापौर एजाज ढेबर लगे हुए हैं. इसी कड़ी में महापौर ने अपनी टीम के साथ 4 से 9 मई तक कई शहरों का दौरा किया. जिसमे महापौर चंडीगढ़, मोहाली और इंदौर गए. इस दौरान महापौर और पार्षदों ने इन शहरों की सफाई व्यवस्था, प्रोसेसिंग प्लांट और सफाई के लिए स्थापित की गई यूनिट्स की जानकारी ली. दौरे से वापसी के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बहुत जल्द रायपुर में काफी सारा बदलाव देखने को मिलेगा.
'क्यों नहीं है रायपुर नंबर वन ': महापौर एजाज ढेबर ने बताया '4 मई से 9 मई तक रायपुर नगर निगम के सभी पार्षद इंदौर , चंडीगढ़ और मोहाली दौरे पर रहे. इंदौर और चंडीगढ़ में हमने बहुत सारी नई चीजें देखी है. इंदौर चंडीगढ़ क्योंकि पहले से ही डेवलप सिटी हैं. इंदौर और चंडीगढ़ में काफी सारी सुविधाएं हैं. इस वजह से इंदौर और चंडीगढ़ के मुकाबले रायपुर काफी पीछे है. लेकिन पिछले ढाई साल में रायपुर ने पूरे देश में एक अलग स्थान बनाया है. पूरे भारत में रायपुर शहर ने अपना 6वां स्थान बनाया (raipur nagar nigam ranking) है. इंदौर में हमने कचरों का प्रोसेसिंग प्लांट , स्वाइपिंग मशीन , कचरों का निष्पादन का तरीका देखा. साथ ही साथ इंदौर में पोस्टर और आवारा पशु सड़कों में नहीं हैं.'