रायपुर : रायपुर में लव ट्राएंगल का मामला सामने आया है. लव सेक्स और धोखा के बाद उपजे विवाद में एक्स गर्लफ्रेंड ने अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड और उसके साथ घूम रही उसकी नई गर्लफ्रेंड पर कैंची से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. तबतक आरोपी एक्स गर्लफ्रेंड फरार हो चुकी थी. पुलिस घायल युवक और युवती को लेकर थाने पहुंची. वहीं घायल ब्वॉयफ्रेंड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
वीरेंद्र चतुर्वेदी सीएसपी
एक-दूसरे पर जमकर चली कैंची
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. मंगलवार की देर शाम शंकर नगर ओवरब्रिज के पास दो युवतियां और एक युवक के बीच जमकर कैंची से हुमले हुए. दोनों प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थीं. इसी बीच एक्स गर्लफ्रेंड का प्रेमी आदित्य वर्मा के साथ विवाद हो गया. इसके बाद आदित्य ने भी अपनी पूर्व प्रेमिका पर कैंची से वार किया. पूर्व प्रेमिका ने कैंची छीनकर उल्टा आदित्य वर्मा पर ही हमला कर दिया. साथ ही उसने आदित्य की नई प्रेमिका पर भी हमला बोल दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद : राजभवन के निजी सचिव के घर से नगदी समेत 51 हजार के सामान चोरी
लव ट्राएंगल के कारण विवाद
सिविल लाइन थाना सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शंकर नगर ओवरब्रिज के पास आदित्य वर्मा नामक युवक पर उसकी महिला मित्र ने कैंची से वार किया है. आरोपी महिला मित्र के साथ आदित्य की एक और महिला मित्र थी. सुबह इनके बीच आपसी विवाद हुआ. उसके बाद शाम को ये लोग फिर मिले. लेकिन इस बार पुरानी महिला मित्र ने दोनों पर कैंची से वार कर दिया. प्रार्थी आदित्य की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.