रायपुर: बिना सुरक्षा इंतजाम और खतरनाक रेडिएशन वाले एक्स-रे मशीन को बस में रखकर छत्तीसगढ़ के कई शहरों की फैक्ट्रीयो में लाखों मजदूरों को हेल्थ सर्टिफिकेट बांटने वाले नागपुर के माया अस्पताल को स्वास्थ विभाग ने बैन कर दिया है. पिछले 4 साल से राज्य के कई शहरों की फैक्ट्रियों में नागपुर का माया अस्पताल घूम-घूम कर श्रमिकों को हेल्थ सर्टिफिकेट बांटने का काम करता था. रायपुर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को खतरनाक बताते हुए हॉस्पिटल बैन कर दिया है.
नागपुर के माया अस्पताल को किया बैन:रायपुर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 'कुछ समय पहले हमें नागपुर के माया अस्पताल को लेकर सूचना मिली थी. माया अस्पताल बिना सुरक्षा इंतजाम के एक्स-रे कर रहा है.एक्स-रे का रेडिएशन सेफ्टी का सर्टिफिकेट भी उसके पास नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से माया अस्पताल को नोटिस भेजकर सारे डॉक्यूमेंट मांगे गए और अस्पताल प्रबंधक के जिम्मेदारों को उपस्थित होने को कहा. लेकिन नोटिस जारी करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधक ना खुद उपस्थित हुआ और ना ही उन्होंने कोई दस्तावेज जमा किए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से माया अस्पताल पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बैन कर दिया है.