रायपुर : छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक (SBI Customer Service Center Fafadih ) को हथौड़ी से वार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया (raipur hammer hit robbery case accused arrested ) है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने पैसों के ट्रांसफर में गड़बड़ी की वजह से घटना को अंजाम दिया है. आरोपी बलौदाबाजार का रहने वाला है. वह कुछ माह पहले किसी काम से रायपुर आया था. पैसे खत्म होने पर उसकी गर्लफ्रेंड ने फाफाडीह स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में 3 हजार रुपये डाले थे, लेकिन केंद्र के संचालक ने पैसा नहीं आया कहकर टरका दिया. जिसकी वजह से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
कब हुई थी लूट :राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में 22 अगस्त की शाम एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक याला प्रकाश पर हथौड़ी से वार कर लूट हुई थी. इसकी लिखित शिकायत घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) (raipur accu team ) को जांच के लिए निर्देशित किया. इसके बाद टीम घटना स्थल का जायजा ली. इस बीच टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह चौक, फाफाडीह चौक से लेकर देंवेंद्र नगर चौक, मौदहापारा से लेकर फाफीडीह चौक तक के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. जिसमें पुलिस को अहम सुराग मिला. इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई.