रायपुरः रायपुर में शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज के स्टूडेंट्स (Students of Government Physiotherapy College in Raipur) ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने रायपुर की सड़कों पर प्रदर्शन (Demonstration on the streets of Raipur) किया. चार सूत्रीय मांगो को लेकर रैली निकाली.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले का घेराव की कोशिश करने लगे. पुलिस ने सिविल लाइन थाने के पास स्टूडेंट्स को रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने सिविल लाइन थाने के सामने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ प्रदर्शन ( Protest against Health Minister TS Singhdeo) और नारेबाजी शुरू कर दी. फिजियोथैरेपी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कहा कि पिछले कई सालों से चरणबद्ध तरीके से अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है.
इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. कुछ स्टूडेंट्स स्वास्थ्य मंत्री की बंगले तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी. उन्हें शाम का समय दिया गया है.