रायपुर:पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी के दाम घट बढ़ रहे हैं. आज सोने के दाम में 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. चांदी के दाम में 100 रुपये बढ़े हैं. 24 कैरेट सोने का दाम 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी का दाम 63500 रुपये प्रति किलो है. 22कैरेट सोने का दाम 48750 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 20 कैरेट सोने का दाम 44500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक चंद मालू ने बताया कि शादी का सीजन होने के कारण सराफा बाजार में अच्छा व्यवसाय हो रहा है. (raipur Gold silver price today )
ऐसे तय होती है सोने की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.
CG Petrol Diesel Price Today: छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम