रायपुर:साइबर अपराधियों की धरपकड़ अब और अधिक आसान हो जाएगी. साइबर अपराधियों की ट्रेकिंग के लिए साइकेप्स पोर्टल विकसित किया गया है. नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में इस पोर्टल के संचालन के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. Raipur Cyber Police Launches Psycheps Portal
साइकेप्स पोर्टल की दी गई ट्रेनिंग:प्रशिक्षण सत्र की शरूआत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) प्रदीप गुप्ता ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने इसके निवारण के लिए CyCAPS Portal की सराहना करते हुये प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को पोर्टल में उपलब्ध टूल्स को समाझाया. साथ ही इसके प्रभावी उपयोग पर जोर दिया. प्रशिक्षण में तेलंगाना के स्पेशल सेल, इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट के एसपी देवेन्दर सिंह ने पोर्टल के संचालन के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया गया कि साइबर अपराधियों की ट्रेकिंग और धरपकड़ के लिए CyCAPS Portal विकसित किया गया है, जो विभिन्न डेटाबेस जैसे NCRP] Cyber Safe] CCTNS इत्यादि से जुड़ा हुआ है.