छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

साइबर बदमाशों की अब खैर नहीं, साइकेप्स पोर्टल से साइबर अपराधियों की ट्रेकिंग और धरपकड़ होगी आसान - Raipur Cyber ​​Police Launches Psycheps Portal

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए साइकेप्स पोर्टल लांच किया गया है. पुलिस मुख्यालय में साइबर से जुड़े अफसरों को साइपेक्स पोर्टल को किस तरह से संचालित किया जाए, इसकी ट्रेनिंग दी गई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेश (तकनीकि सेवाएं) प्रदीप गुप्ता और तेलंगाना पुलिस के इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट के एसपी देवेन्दर सिंह ने अफसरों की इसकी ट्रेनिंग दी है. Raipur Cyber ​​Police Launches Psycheps Portal

Raipur Cyber ​​Police Launches Psycheps Portal
रायपुर सायबर पुलिस ने साइकेप्स पोर्टल लांच

By

Published : Sep 22, 2022, 8:04 PM IST

रायपुर:साइबर अपराधियों की धरपकड़ अब और अधिक आसान हो जाएगी. साइबर अपराधियों की ट्रेकिंग के लिए साइकेप्स पोर्टल विकसित किया गया है. नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में इस पोर्टल के संचालन के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. Raipur Cyber ​​Police Launches Psycheps Portal

साइकेप्स पोर्टल की दी गई ट्रेनिंग:प्रशिक्षण सत्र की शरूआत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) प्रदीप गुप्ता ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने इसके निवारण के लिए CyCAPS Portal की सराहना करते हुये प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को पोर्टल में उपलब्ध टूल्स को समाझाया. साथ ही इसके प्रभावी उपयोग पर जोर दिया. प्रशिक्षण में तेलंगाना के स्पेशल सेल, इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट के एसपी देवेन्दर सिंह ने पोर्टल के संचालन के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया गया कि साइबर अपराधियों की ट्रेकिंग और धरपकड़ के लिए CyCAPS Portal विकसित किया गया है, जो विभिन्न डेटाबेस जैसे NCRP] Cyber Safe] CCTNS इत्यादि से जुड़ा हुआ है.

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कार्ड टोकनाइजेशन होगा लागू, जानिए इसकी खासियत

साइबर अपराधियों की धरपकड़ में मिलेगी मदद: एसपी देवेंदर सिंह ने बताया कि पोर्टल की मदद से साइबर अपराधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे साइबर अपराध, शिकायत की संख्या, साइबर अपराध के हॉटस्पाट, प्रोफाइल, डिवाइस और वित्तीय गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां एक मंच में उपलब्ध है, जिससे साइबर अपराधियों की धरपकड़ में सहायता मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल में सभी जिलों का लॉगिन आई.डी. बनाया गया है, ताकि जिला स्तर पर तमाम इकाई को पोर्टल का एक्सेस प्राप्त हो सके. प्रशिक्षण में पुलिस उप महानिरीक्षक राजनांदगांव राम गोपाल गर्ग, पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (तकनीकी सेवायें) कवि गुप्ता समेत तमाम जिलों के साइबर नोडल अधिकारी और साइबर सेल प्रभारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details