छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: सार्वजनिक स्थानों पर निगम लगा रहा सैनिटाइजिंग टनल, ऐसे करती है काम - सार्वजनिक जगहों पर निगम लगा रहा सैनिटाइजिंग टनल

राजधानी रायपुर में अब निगम लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजिंग टनल लगाई गई है. जिससे होकर गुजरने पर पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाएगा और वायरस के रोकथाम में मदद मिलेगी.

raipur corporation is putting sanitary tunnel in public places
रायपुर नगर निगम लगा रहा सैनिटाइजिंग टनल

By

Published : Apr 12, 2020, 3:29 PM IST

रायपुर: नगर निगम रायपुर की ओर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों में सैनिटाइजिंग टनल लगाई जा रही है. नगर निगम कार्यालय के अलावा अस्थाई बाजारों में सैनिटाइजिंग टनल लगाई जा रही है.

नगर निगम सैनिटाइजिंग टनल लगा रहा है. जब लोग इस टनल से होकर गुजरेंगे तो, टनल में लगा सेंसर लोगों के ऊपर सैनिटाइजर स्प्रे करेगा, जिससे पूरी बॉडी सैनिटाइज हो जाएगी.

पूरी बॉडी सैनिटाइज करता है टनल

महापौर ने बताया कि 'नगर निगम कार्यालय के अलावा इसे सार्वजनिक बाजारों में भी लगाया जा रहा है, क्योंकि बाजारों में ज्यादातर लोगों के पास सैनिटाइजर नहीं होता, तो ऐसे बाजार में आने जाने वाले लोग जब टनल से होकर गुजरते हैं, तो वे सैनिटाइज होकर बाजार में जाते हैं, जिससे संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details