छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में कोरोना और लॉकडाउन से पहले की स्थिति क्या है ? - Raipur Corona

रायपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन को लेकर राजधानी में तैयारियों का ETV भारत ने जायजा लिया. रायपुर में संक्रमितों की संख्या के हिसाब से मेडिकल फैसिलिटी और अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

raipur corona data and situation before lockdown
जयस्तंभ चौक रायपुर

By

Published : Apr 9, 2021, 1:40 PM IST

रायपुर :जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पॉजिटिव केस की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला कलेक्टर एस भारतीदासन ने 9 से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी होगा. राजधानी में 204 घंटों का लॉकडाउन लगाने का कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.

जिले में कोरोना की स्थिति

रायपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 5 दिनों में रायपुर जिले से 11 हजार 500 मरीज मिले हैं. राजधानी में मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़े हैं. राज्य में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या रायपुर जिले में ही है. जिले में कुल 17 हजार 079 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 1,076 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

शाम 6 बजे से लॉक होगी राजधानी, CM ने PM से एडवांस मांगी वैक्सीन

रायपुर में पिछले 5 दिन के आंकड़े-

दिनांक नए मरीज मौत
8 अप्रैल 2330 34
7 अप्रैल 3302 27
6 अप्रैल 2821 26
5 अप्रैल 1702 20
4 अप्रैल 1213 14


कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति

जिस तरह रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं, उसके मुकाबले अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. ऑक्सीजन वाले बेड की भी संख्या कम है. सरकारी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 924 बेड हैं, जिसमें 530 सामान्य बिस्तर, 370 ऑक्सीजन वाले बेड, 12 आईसीयू बेड, HDU 12 बेड और 4 वेंटिलेटर हैं.

सरकारी अस्पताल टोटल बेड ICU
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल माना 144 120
कोविड केयर सेंटर लालपुर 70 70
कोविड केयर सेंटर आयुर्वेदिक कॉलेज 400 150
कोविड केयर सेंटर फुंडहर 210 20
कोविड केयर सेंटर धरसींवा 50 05
कोविड केयर सेंटर तिल्दा 50 05

जिले में प्रभावित कॉलोनी और कंटेनमेंट जोन

रायपुर जिले में अब तक 46 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

  • मेट्रो ग्रीन सड्डू
  • विरासत अपार्टमेंट अवंती विहार
  • बीरगांव
  • चंगोराभाठा
  • फाफाडीह
  • वैशाली रेसिडेंसी अमलीडीह
  • पीयूष कॉलोनी
  • इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट जैसे कई इलाके कंटेनमेंट जोन हैं.

जिले में दवाओं की स्थिति

कोरोना संक्रमितों के लिए 'रेमडेसिविर इंजेक्शन' की 6 खुराक लगाई जाती है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से अब इस इंजेक्शन की शॉर्टेज मार्केट में होने लगी है. इंजेक्शन की शॉर्टेज होने से इसके दाम पर असर पड़ रहा है.

'रेमडेसिविर इंजेक्शन' की शॉर्टेज कहीं बिगाड़ ना दे कोरोना मरीजों का हाल

रेमडेसिविर इंजेक्शन MRP Per vial
REMDAC Zydus Rs 899
REMIZAC Sun pharma Rs 3900
CIPREMI Cipla ltd Rs 4000
JUBI-R. Jubiliant Rs 4700
DESREM Mylan Rs 4800
REMWIN Biocon Rs 4999
REDYX. Dr.Reddy Rs 5400
COVIFER Hetro healthcare Rs 5400


श्मशान घाट की स्थिति

रायपुर जिले में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. रायपुर में 5 से 7 बड़े श्मशान घाट हैं. अंतिम संस्कार के लिए कई श्मशान घाटों पर जगह की कमी देखी गई है. हाालंकि अंतिम संस्कार को लेकर अब तक कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई है. आसानी से लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जगह मिल रही है. कोविड-19 संक्रमित डेड बॉडी का अंतिम संस्कार नियमित रूप से रायपुर नगर निगम कर रहा है.

रायपुर लॉकडाउन की 10 जरूरी बातें-

1- लॉकडाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी, इसलिए जब तक जरूरी न हो, आप बाहर न निकलें.

2- सुबह और शाम दो घंटे का वक्त दूध की सप्लाई के लिए निर्धारित है. आप सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम को 5 बजे से 6.30 बजे तक दूध खरीद सकते हैं.

3- सब्जी और राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी. आपसे निवेदन है कि बाजार अगर सामान खरीदने जाएं, तो मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

4- घरेलू गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. घर पर डिलीवरी होगी. अगर घर में गैस खत्म हो जाए, तो परेशान होने के बजाए ऑनलाइन बुकिंग कर लीजिए और डिलीवरी का इंतजार करिए.

5- मेडिकल दुकानें तय समय तक खुली रहेंगी. अगर आप कोई मेडिसिन घर मंगाना चाहते हैं, तो होम डिलीवरी हो सकेगी.

6- अगर आप टीकाकरण के लिए जा रहे हैं या फिर कोरोना जांच के लिए, तो आपको छूट रहेगी. वैक्सीनेशन के लिए अगर आप जा रहे हैं, तो अपना पहचान पत्र साथ रखें, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. अगर आप बीमार महसूस कर रहे हैं, तो अस्पताल जा सकते हैं. ओपीडी सेवाएं जारी हैं. किसी भी तरह का लक्षण दिखे, तो कोरोना टेस्ट जरूर करा लें.

7- सबसे बड़ी चीज इस लॉकडाउन में बैंकों पर भी ताला लटका रहेगा. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बैंकिंग का उपयोग करें.

8- अगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल खत्म है, तो अच्छा है कि घर पर ही रहें. पेट्रोल सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, शासकीय सेवा में लगी गाड़ियों को ही मिलेगी. आवश्यक परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वालों के लिए ई-पास अनिवार्य है और वे पेट्रोल भी भरा सकेंगे.

9- अगले 10 दिनों तक आप धार्मिक स्थल नहीं जा सकते. घर पर ही भगवान की पूजा, खुदा की इबादत कर लें. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरिजाघर सब बंद रहेंगे. सामाजिक स्थल और पर्यटन स्थलों पर भी आप नहीं जा सकेंगे.

10- इन 10 दिनों में जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. आप घर पर ही तरबूज और संतरे का जूस पीएं, गर्मी के दिनों में फायदा होगा. नींबू का भी इस्तेमाल करें, विटामिन C शरीर को मिलेगा.

लॉकडाउन से पहले जरूरी सामान की कीमत

रायपुर में लोग लॉकडाउन से पहले बाजारों में जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं. मार्केट में पहले के मुकाबले भीड़ ज्यादा देखने को मिली. व्यापारियों ने राशन से लेकर फल और सब्जियों के दाम भी बढ़ा दिए हैं. गुरुवार को भी सब्जी और फल महंगे बिके और लोगों ने खरीदे भी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details