रायपुर:केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के भारत बंद को छत्तीसगढ़ सरकार ने समर्थन दिया है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने भी इसका पूरा समर्थन किया है कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी सुबह से ही घूम घूम कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भारत बंद में समर्थन करें इसके लिए विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर सभी ने ट्रैक्टर के माध्यम से रैली निकाली.
किसानों के भारत बंद के समर्थन में निकले कांग्रेस विधायक और महापौर - Mayor Ajaz Dhebar
कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी सुबह से ही घूम घूम कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भारत बंद में समर्थन करें इसके लिए विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर सभी ने ट्रैक्टर के माध्यम से रैली निकाली.
![किसानों के भारत बंद के समर्थन में निकले कांग्रेस विधायक और महापौर raipur-congress-mla-and-mayor-came-out-in-support-of-bharat-bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9805080-thumbnail-3x2-img.jpg)
विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार यह काले कानून को वापस नहीं ले लेती. हम तब तक किसानों के साथ हैं. उन्होंने लगातार किसानों के हित में प्रदर्शन करते रहने की बात कही है. महापौर एजाज ढेबर कहा कि हम शुरू से ही इस काले कानून का विरोध करते रहे हैं. हम आगे इसका विरोध करते रहेंगे. यदि सरकार किसानों की बात नहीं मानेगी तो हम निरंतर उनके पक्ष में प्रदर्शन करेंगे. केंद्र में बैठे लोगों में से कोई भी किसान नहीं है, इसलिए वे किसानों का दर्द नहीं समझ सकते.
जेसीसी(जे) ने भी दिया समर्थन
राजधानी में सब्जी बाजार, डेयरी, दवा दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रखी गई हैं. अन्य कारोबारी भी अपनी दुकानें और व्यवसायियों ने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. वहीं रायपुर में पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला पेट्रोल पंप संघ के पदाधिकारियों ने लिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ को अपना समर्थन दिया है. इधर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भी विभिन्न किसान संगठनों ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इसके लिए एक समर्थन पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि कानून को किसान विरोधी और काला कानून बताया है.