छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर : कोरोना संक्रमण को लेकर शहर कांग्रेस की बैठक - रायपुर कांग्रेस की कोरोना पर बैठक

रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने वर्चुअल बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई.

Raipur city congress meeting regarding corona infection
कांग्रेस की वर्चुअल बैठक

By

Published : Apr 19, 2021, 7:55 PM IST

रायपुर :शहर कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक आयोजित की. इस बैठक में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद को लेकर चर्चा की गई. वर्चुअल बैठक में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, शहर कांग्रेस प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे उपस्थित थे.

राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडे ने गीत गाकर कोरोना संक्रमित मरीजों का हौसला बढ़ाया

बैठक में उपस्थित नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ की. कहा कि इस संकट के दौर में कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगा हुआ है, जो सराहनीय है. सांसद छाया वर्मा, प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और बच्चों के भोजन की व्यवस्था करें.

टीकाकरण करवाने की अपील

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि शहर के चारों तरफ कोविड सेंटर का बनाया गया है. हर वार्ड में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. इस संकट की घड़ी में कार्यकर्ता हर जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहे और उनका मनोबल बढ़ाएं. शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि अपनी सुरक्षा के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें. 45 उम्र से पार पात्र लोगों का टीकाकरण करवाएं. लोगों के भोजन, दवाइयां और सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करें.


इस वर्चुअल बैठक में शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास, प्रशांत ठेंगड़ी, अशोक ठाकुर, नवीन चंद्राकर, देवकुमार साहू, सुनील भुवाल, दाऊलाल साहू, माधो साहू, सचिन शर्मा, दीपा बग्गा सहित समस्त वार्ड अध्यक्ष उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details