रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो शनिवार देर रात व्हीआईपी रोड स्थित एक होटल के पास का बताया जा रहा है. जिसमें युवक और युवतियों के बीच जमकर लात घूसे चल रहे हैं. हालांकि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं हुई है. इस वजह से किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए पुलिस स्वतः ही संज्ञान में ले रही है. पुलिस ने अज्ञात युवक-युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तेलीबांधा थाना पुलिस जांच में जुटी है. (raipur boys and girls fighting viral Video)
पुलिस को भनक नहीं: वीआईपी रोड अति संवेदनशील मार्ग है. इस मार्ग में देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है, लेकिन इस बात की जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंचना, पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. घटना राम मंदिर से आगे कुछ दूरी पर होने की बात कही जा रही है. व्हीआईपी चौक के पास पुलिस की देर रात स्थायी गश्त लगती है. इसके अलावा टिकरापारा के साथ ही राजेंद्रनगर पुलिस की टीम वीआईपी रोड में लगातार गश्त करती है. बावजूद इसके पुलिस को मारपीट की घटना की जानकारी नहीं मिली. वीआईपी रोड पर पिछले महीने दो बदमाशों ने एक युवती पर फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके पहले इस इस मार्ग में लूट की कई घटनाएं घट चुकी है. (viral Video of Raipur private hotel located on VIP Road )