रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में गणेश उत्सव के उत्साह के बीच रविवार रात भगवान गजानंद की दर्जनों मूर्तियों तोड़ दी गई. मूर्तिकार ने इसकी शिकायत आजाद थाने में की है. भगवान की मूर्तियां तोड़ने की खबर जैसे ही भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों को हुई. वे मूर्तिकारों के साथ थाने का घेराव करने पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. raipur BJP gheraoed Azad Chowk police station
रायपुर में गणेश मूर्तियां तोड़ने के बाद भाजपाइयों का हंगामा - आजाद चौक थाने का घेराव
रायपुर के आमापारा चौक में भगवान गणेश की मूर्तियां तोड़ने का विरोध अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आजाद चौक थाने का घेराव कर दिया.
रायपुर में गणेश मूर्तियां तोड़ी गई:राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित आमापारा चौक के पास दर्जनों गजानंद की मूर्तियों को तोड़ दिया गया है. मूर्तिकार ने सड़क किनारे पंडाल लगाया था. उसी पंडाल में मूर्तियों को ढंककर रखा था. कुम्हारी के रहने वाले मूर्तिकार नारायण प्रजापति अमापारा में मूर्तियों की दुकान लगाते हैं, लेकिन इस घटना से अब मूर्तिकार दुखी है. मूर्तिकार ने बताया कि "कड़ी मेहनत के बाद इन मूर्तियों को बनाया था. इनमें से कुछ मूर्तियों को बिरादरी के लोगों से खरीदा भी था. मूर्तियों को तोड़ने से लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया है. घर परिवार का गुजारा इसी से चलता है. गणेश पूजा के दौरान अच्छा बिजनेस होने का सोचा था, लेकिन सब मिट्टी में मिल गया. इसकी लिखित शिकायत आजाद चौक थाने में की है."
भाजपा कार्यकर्ता टूटी मूर्ति लेकर पहुंचे थाना:घटना की खबर फैलते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी थाने पहुंच गए. उनके साथ पीड़ित मूर्तिकार और आसपास दुकान लगाने वाले मूर्तिकार भी खंडित मूर्तियों को लेकर थाने पहुंचे. इस दौरान भाजयुमो पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
रायपुर पुलिस का दावा:रायपुर पश्चिम एएसपी डीसी पटेल ने बताया "आजाद चौक थाना क्षेत्र में मूर्तिकार की गणेश की प्रतिमाएं तोड़ दी गई है. इसकी शिकायत मूर्तिकार ने थाने में की है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द से जल्द पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी.''