रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डूंडा स्थित एक्सिस बैंक में करोड़ों की ठगी के मामले में राशि की रिकवरी के लिए लगातार प्रयास जारी है. पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग बैंक खातों में 20 लाख रुपए और होल्ड कराया गया. इससे पहले रविवार को 98 लाख रुपए होल्ड कराया गया था. इस तरह अब तक अलग-अलग खातों में आरोपियों के एक करोड़ 18 लाख रुपए होल्ड कराए जा चुके हैं. उन्हें रिवर्स कराने का प्रयास जारी. (Axis Bank scam in Raipur)
ट्रांसफर किए गए राशि की रिकवरी की कोशिश: एक्सिस बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में पुलिस हैदराबाद में गिरफ्तार दो आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार रायपुर पहुंचने वाली है. आरोपियों की पतासाजी के लिए दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बेंगलुरु भी टीमें गई है. एक्सिस बैंक में हुए 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अब तक एक करोड़ 22 लाख 95 हजार रुपये पुलिस ने जप्त कर लिए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और खातों को खंगालते हुए ट्रांसफर रुपए की रिकवरी की कोशिश जारी है.