छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raipur ACB Action: साजा एसडीएम ऑफिस में रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार

Action of Raipur Anti Corruption Bureau in Bemetara: रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बेमेतरा एसडीएम ऑफिस में रिश्वत लेते क्लर्क को गिरफ्तार किया है. मुआवजा देने के एवज में पीड़ित से 50 हजार रुपये की मांग की थी.

Raipur Anti Corruption Bureau team arrested clerk
रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो ने क्लर्क को गिरफ्तार किया

By

Published : Feb 28, 2022, 10:20 PM IST

रायपुर:रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बेमेतरा एसडीएम ऑफिस में रिश्वत लेते क्लर्क को गिरफ्तार (Raipur Anti Corruption Bureau team arrested clerk ) किया है. साजा एसडीएम ऑफिस में पदस्थ क्लर्क मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर पीड़ित से 50 हजार रुपये की मांग की थी. टीम ने आरोपी क्लर्क को पीड़ित से 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ धारा 7 (क) भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की गई.

बेमेतरा में रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई (Action of Raipur Anti Corruption Bureau in Bemetara )

पीड़ित ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि उसके पिता की बांधा तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. मां ने शासन से मिलने वाली मुआवजा राशि के लिए बेमेतरा जिले के साजा एसडीएम ऑफिस में आवेदन दिया था. जो लंबित होने के कारण मुआवजा राशि नहीं मिल पाई थी. मुआवजा राशि देने के लिए एसडीएम ऑफिस के क्लर्क हनी कश्यप ने 50 हजार रुपये की मांग की. पीड़ित जब क्लर्क को 10 हजार रुपए दे रहा था. उसी समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने क्लर्क को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

गौरेला के चौरासी बांध में डूबा शख्स, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details