रायपुर: राजधानी रायपुर में रविवार को सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप के कारण उमस और गर्मी दिनभर महसूस हुई. रविवार को देर रात झमाझम और रिमझिम बारिश हुई. सोमवार की सुबह राजधानी में हल्के बादल के साथ में धूप निकली हुई है. मौसम में थोड़ा बदलाव आने के साथ ही उमस से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज से तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना जताई है. अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद जिले में और सबसे अधिक बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना भी है. मानसून द्रोणिका अनूपगढ़, हिसार, दिल्ली, हरदोई, सीधी, कोरबा, बलांगीर और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. जिसका विस्तार 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.