रायपुर: राजधानी रायपुर में बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा. मंगलवार की दोपहर कुछ घंटे तक हुई बारिश के बाद बारिश पूरी तरह से बंद हो गई. जिसके बाद से उमस और गर्मी राजधानी वासियों को फिर से महसूस होने लगी. गुरुवार की सुबह राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं और धूप निकली हुई है. जिसकी वजह से हल्की सी उमस भी महसूस हो रही है. अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद जिले में और सबसे अधिक बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि बस्तर संभाग में 27 अगस्त से व्यापक वर्षा होने की प्रबल संभावना बन रही है. मानसून ध्वनि का पूर्वी छोर हिमालय की तराई में स्थित है .प्रदेश में अरब सागर से आने वाली गरम हवाओं का आना लगातार जारी है.
रामानुजगंज में क्या है ऐसा जो पर्यटकों को कर रहा अपनी ओर आकर्षित?
1 जून से 25 अगस्त तक बारिश के आंकड़े
बालोद जिले में 495.8 मिली मीटर, बलौदा बाजार जिले में 704.2 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 771 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 733.9 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 833.8 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 809.1 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 841.1 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 780 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 611.9 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 677.8 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 648.4 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 800.3 मिली मीटर, जशपुर जिले में 753.1 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 681.7 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 635.5 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 741.8 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1010.4 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 808.4 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 585.5 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 721.4 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 824.7 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 651 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 584.9 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 568.7 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1222.1 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 949.7 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 661.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.