रायपुर:राजधानी में शनिवार की शाम से रात भर हल्की और मध्यम बारिश होती रही. इस दौरान करीब डेढ़ सेंटीमीटर बारिश हुई. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई थी लेकिन रविवार की सुबह बारिश थम गई. दिनभर उमस और गर्मी बनी रही. इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया था. रविवार की सुबह से लेकर शाम तक राजधानी में उमस भरी गर्मी महसूस की गई लेकिन बारिश बिल्कुल भी नहीं हुई. जिसके कारण लोगों को गर्मी और उमस का सामना भी करना पड़ा. प्रदेश में अब तक सबसे कम बारिश बालोद जिले में और सबसे अधिक बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि भी संभावित है. सोमवार की सुबह राजधानी में मौसम साफ दिख रहा है और धूप निकली हुई है.
छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में औसत के कम बारिश, बर्बादी की ओर धान की फसल
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका बीकानेर, शिवपुरी, सीधी, पटना, बालूरघाट, से होते हुए पूर्व की ओर नागालैंड तक स्थित है, एक द्रोणिका उत्तर पूर्व राजस्थान से लेकर तेलंगाना तक पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ स्थानों पर मौसम में हल्की सी तब्दीली देखने को मिल सकती है.
1 जून से 21 अगस्त तक बारिश के आंकड़े
बालोद जिले में 474.6 मिली मीटर, बलौदा बाजार जिले में 679.2 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 765.5 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 719.5 मिली मीटर, बेमेतरा जिले में 810.4 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 799.3 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 817.4 मिली मीटर, दंतेवाड़ा जिले में 767.7 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 583.9 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 658.6 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 619.6 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 786.6 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 740.8 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 658.4 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 615.5 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 736.3 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 981.8 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 796.6 मिली मीटर, महासमुंद जिले में 582 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 681 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 818.1 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 646.2 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 564.3 मिली मीटर, राजनांदगांव जिले में 559.9 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1216.9 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 924.6 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 653.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.