रायपुर:राजधानी में सोमवार से फिर एक बार मौसम बदल गया है. सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी के बाद राजधानी में शाम को झमाझम बारिश हुई. रात तक हल्की बूंदाबांदी भी होती रही. मंगलवार की सुबह भी काले बादल छाए हुए हैं. अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. उम्मीद की जा रही है की थोड़ी बहुत उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद जिले में दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के सुकमा जिले में रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.
इंसान के लिए अमृत है कमल का फल पोखरा, दर्जनों बीमारियों की है ये अचूक दवा
मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में और पूर्वी छोर हरदोई, पटना, जमशेदपुर, पारादीप और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
1 जून से 16 अगस्त तक बारिश के आंकड़े
बालोद जिले में 437.5 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 606.1 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 732.9 मिली मीटर, बस्तर जिले में 597.9 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 715 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 734.9 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 722.7 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 622.5 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 519.1 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 561.1 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 566.2 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 681.1 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 679.6 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 570.7 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 500 37.4 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 638.7 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 899.3 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 755.6 मिली मीटर, महासमुंद जिले में 526.3 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 608.4 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 760.3 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 575.2 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 535.1 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 472 मिली मीटर, सुकमा जिले में 1161 मिली मीटर, सूरजपुर जिले में 846.2 मिलीमीटर, और सरगुजा जिले में 604.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.