रायपुर:राजधानी में पिछले 10 दिनों से भारी और झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली है. जिसके कारण फिर एक बार उमस और गर्मी बढ़ गई है. मानसून ब्रेक जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. इसी तरह का हाल प्रदेश के दूसरे जिलों में भी देखने को मिल रहा है. जुलाई के अंतिम सप्ताह में राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी और झमाझम बारिश हुई थी. उसके बाद से बारिश थम सी गई है. राजधानी में मंगलवार की सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं. लेकिन बारिश नहीं हो रही है. सोमवार को रायपुर में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई (rain in raipur) थी. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में और सबसे कम बारिश सुकमा जिले में हुई है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग में बताया कि बारिश का क्षेत्र मुख्यता सरगुजा संभाग और उससे लगे क्षेत्रों में बारिश की संभावना ज्यादा है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका फिरोजपुर से अरुणाचल प्रदेश तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.