छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Rahul Gandhi Visit Raipur: राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना क्या है, जानिए - छत्तीसगढ़ में भूमिहीन किसानों के लिए योजना

Rahul Gandhi Visit Raipur in february : रायपुर में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किश्त 3 फरवरी को दी जाएगी. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे.

Rahul Gandhi Visit Raipur
रायपुर में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे राहुल गांधी

By

Published : Jan 29, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 12:38 PM IST

रायपुर: 3 फरवरी को राहुल गांधी रायपुर आ रहे हैं. राहुल यहां राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किश्त के वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. (rahul gandhi to launch rajiv gandhi landless agricultural laborer justice scheme). नया रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की ओर से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को राशि वितरण के लिए आमंत्रित किया था.

भूमिहीन किसानों को 6000 रुपये सालाना देगी भूपेश सरकार, अक्षय तृतीया, तीज, दीवाली पर मिलेगी किस्त

छत्तीसगढ़ में भूमिहीन किसानों के लिए योजना (Scheme for landless farmers in Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में भूमिहीन किसानों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना (Rajiv Gandhi Gramin Krishi Mazdoor Nyay Yojana in chhattisgarh) की शुरुआत हो रही है. 3 किस्तों में सालाना 6000 रुपये की राशि जारी की जाएगी. अक्षय तृतीया, तीज और दीवाली पर राशि सीधे उनके खाते में जाएगी. मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस से पहले इसकी जानकारी दी थी.

भूमिहीनों को मिलेंगे सालाना 6000 रुपये

भूपेश बघेल ने बताया था कि जिन श्रमिकों के पास 1 डिसमिल जमीन भी नहीं है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है. उन्हें इस योजना के जरिए सालाना 6000 रुपये की राशि दी जाएगी. भूमिहीन श्रमिकों की सूची बन गई है. बजट में 600 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. राहुल गांधी ने भी इस तरह की योजना बनाने कि लिए कहा था.

सीएम ने कहा था कि उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी से निवेदन किया है कि राशि वितरण के कार्यक्रम में वे शामिल हों. ये योजना हिंदुस्तान की पहली ऐसी योजना है, जिसमें भूमिहीन किसानों को राशि दी जा रही है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 12:38 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details