हैदराबाद: एक बार फिर छत्तीसगढ़ की गूंज देश के दूसरे राज्यों में सुनाई दी है. शुक्रवार को तेलंगाना दौरे पर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और वहां के किसानों की बात तेलंगाना की जनता के सामने उठाई. राहुल गांधी ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. चुनाव के समय कांग्रेस ने दो वादे किए थे. पहला वादा किसानों की कर्जमाफी का था और दूसरा वादा किसानों का धान 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर खरीदने का वादा था. सरकार बनते ही दोनों वादे तुरंत पूरे किए गए". (Rahul Gandhi promises loan waiver in Telangana )
"तेलंगाना में भी यहीं होगा. यहां कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का 2 लाख रुपये का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. किसानों को सही MSP मिलनी शुरू हो जाएगी. आपको डरने की जरूरत नहीं हैं. घबराने की जरूरत नहीं हैं. आने वाले कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ये काम करेगी. ये खोखले शब्द नहीं है. ये तेलंगाना के सपनों को पूरा करने का पहला कदम है. किसानों की मदद, किसानों की रक्षा के बिना तेलंगाना का सपना पूरा नहीं हो सकता. 15000 रुपये प्रति एकड़ डायरेक्ट लाभ हर किसानों को दिया जाएगा'. ( Rahul Gandhi mentioned Chhattisgarh model in Warangal)
वारंगल में आम सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ' छत्तीसगढ़ जाइए और वहां के किसानों से पूछिए कि उन्हें धान के क्या दाम मिल रहे हैं. पूरा छत्तीसगढ़ का किसान आपको बताएगा कि छत्तीसगढ़ में 2500 रुपये क्विंटल में धान सरकार लेती है. तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर सिर्फ उद्योगपतियों की बाते सुनते हैं. वे किसानों की बातें नहीं सुनते हैं'.