रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर कार्यशाला का आयोजन बुधवार को राजधानी रायपुर के माहेश्वरी भवन कमल विहार में शुरू हुआ. संकल्प शिविर में प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन दिया. इस अवसर पर उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लिए गए निर्णयों को राज्य में लागू करने पर विमर्श किया गया और कार्य योजना बनाई गई. कार्यशाला में प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक, निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व पीसीसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे. (Rahul Gandhi Congress National President Proposal )
सीएम ने कही ये बातें: रायपुर में आयोजित नव संकल्प शिविर के समापन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"2 दिनों तक शिविर के माध्यम से चिंतन मनन किया गया है. पदयात्रा के माध्यम से लोगों को कांग्रेस पार्टी के सिद्धांत से परिचय कराया जाएगा. विधानसभा जिला स्तर प्रदेश स्तर पर पदयात्रा किया जाएगा. बहुत अच्छे वातावरण में सभी साथियों से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उदयपुर में जो चर्चा की गई थी, उसको इंप्लीमेंट किया जाएगा. युवाओं को 50 फीसद से ज्यादा मौका दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी घृणा की राजनीति करती है. इसी के विरोध में हम लोग भारत जोड़ो अभियान निकाल रहे हैं. यात्रा से लोगों को जोड़ने पर कहा कि लोगों के बीच हमारी विचारधारा सिद्धांत को लेकर जनता के बीच जाएंगे. सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए पर हमारी जो संस्कृति है, जो हमारे जन जीवन में रचा बसा है, हम उसको आगे लेकर जाएंगे."
ईडी नोटिस पर बोले बघेल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मिले ईडी के नोटिस पर कहा, "उदयपुर में जो चिंतन शिविर आयोजित हुआ है. उधर से भारतीय जनता पार्टी का घबराई हुई है. लेकिन हम डरेंगे नहीं और झुकेंगे नहीं. जहां-जहां चुनाव होते हैं. वहां के नेताओं को बीजेपी तोड़ने का प्रयास करती है. डरा कर धमका कर और 'लालच देकर इनकी पुरानी कार्यशैली रही है."