पंजाब रोडवेज (panjab roadways ) यानी PRTC के संविदा कर्मचारी आज से हड़ताल पर रहेंगे. इससे प्रदेश के 2000 बसों का संचालन प्रभावित होगा. संविदा कर्मचारी पंजाब सरकार से नियमित करने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे हड़ताल पर ही रहेंगे.
आज थम जाएंगे पंजाब रोडवेज की 2000 बसों के पहिए - Punjab Roadways contract employees
पंजाब रोडवेज यानी PRTC के संविदा कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
4 सितंबर को पंजाब रोडवेज/पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की अहम बैठक हुई थी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने कहा कि जनता की मांग सहित पनबस व पीआरटीसी के अकुशल श्रमिकों की 10 हजार सरकारी बसों के बेड़ा और सरकारी मांगों को लेकर लंबे समय से लंबित मांगें हैं.
परिवहन में संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हर संभव सहयोग देने के लिए जनता, व्यापार, श्रमिक, कर्मचारी, छात्र संघ और आम जनता के सभी सदस्यों से 6 सितंबर, 2021 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लेने की अपील की थी.