रायपुरःछत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन पब्लिक है कि सावधानी बरतना नहीं चाह रही है. लोग शहर से लेकर गांव तक बिना मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किए अपनी दिनचर्या बिता रहे हैं.
रायपुर में कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही सरगुजा में धर्म विशेष के लोगों में दूसरे समुदाय के खिलाफ दिखा गुस्सा, बहिष्कार की ली शपथ
निगम छेड़ा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मुहिम
रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोन में स्वच्छता दीदियों के माध्यम से मास्क इस्तेमाल नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके बाद भी लोग सतर्कता बरतना नहीं चाहते. निगम के अपर आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. पांच दिनों में निगम ने 3400 लोगों से जुर्माना वसूला है. इसके लिए 148 कर्मचारी लगाए गए हैं और आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.