रायपुरः आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत सत्याग्रह से स्वच्छागृह रथ (Cleanliness chariot from Satyagraha) को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. यह रथ छत्तीसगढ़ के 28 जिलों के सभी विकासखंडों (all blocks) में जाएगा और स्वच्छता के संदेश को प्रसारित करेगा.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से सत्याग्रह से स्वच्छागृह रथ यात्रा (Cleanliness Rath Yatra) का शुभारंभ किया. इस रथ को प्रदेश के सभी 28 जिलों के सभी विकास खंडों में भेजा जाएगा. रथ यात्रा का उद्देश्य (Purpose of Rath Yatra) स्वच्छता के संदेश को प्रसारित कर ग्रामीणों को जागरूक करना है. सत्याग्रह से स्वच्छागृह रथ यात्रा (Chariot Festival) ओडीएफ प्लस (ODF Plus) की अवधारणा पर आधारित है.
कोरबा में लगातार बारिश का असर: खोलने पड़े दर्री डेम के गेट, बांगो बांध भी लबालब
जागरुकता के उद्देश्य से सत्याग्रह स्वच्छागृह रथ यात्रा की शुरूआत
इसी अवधारणा पर सभी जिलों से एक-एक स्वच्छता रथ भी निकाले जा रहे हैं. जो कि गांव-गांव (village to village) में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाएगा. 'स्वच्छता ही सेवा' (Cleanliness is service) अभियान का आरंभ 15 सितंबर 2021 से हो रहा है. इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई (cleanliness) , सोकपिट का निर्माण (construction of soak pit), कंपोस्ट पिट (compost pit) का निर्माण, घर-घर कचरा एकत्रित (door to door garbage collection) आदि हेतु श्रम दान राज्य 20,000 गांवों में आयोजित होगा. इसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा श्रम दान (Donation of labour) किया जाएगा.
डेंगू मरीजों की स्थिति नहीं है गंभीर
छत्तीसगढ़ में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. लेकिन यह भी सुनने में आ रहा है कि मरीज गंभीर नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि गंभीर प्रकरण नहीं आ रहे हैं. डेंगू के 85% से 90% मरीज रायपुर में ही हैं. वह भी गंभीर नहीं हैं. मरीजों में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है, वह देखने को नहीं मिल रहा है.