भाटापारा : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजारजिले के जनपद कार्यालय के सामने मनरेगा कर्मियों और रोजगार सहायक संघ की हड़ताल जारी है. प्रांतीय संघ के आह्वान पर मनरेगा अधिकारी- कर्मचारी और रोजगार सहायक जनपद पंचायत भाटापारा में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में सभी अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे. हड़ताल पर बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों ने रोष जताते हुए बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा आज ठप पड़ी है. छत्तीसगढ़ के मनरेगा पोर्टल पर मजदूर संख्या शून्य हो गई है. जिस रोजगार सहायक और अधिकारी- कर्मचारी के बदौलत 3 साल तक मनरेगा के उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्र सरकार से राज्य सरकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आज वही सरकार इन्हीं कर्मचारियों के लिए किए गए चुनावी जन घोषणा के वादे को भूल गई है. (bhatapara employment assistant union protest)
भाटापारा में छत्तीसगढ़ मनरेगा महासंघ का प्रदर्शन:छत्तीसगढ़ मनरेगा महासंघ और छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के संयुक्त बैनर तले ये प्रदर्शन किया जा रहा है. 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद कार्यालय भाटापारा के सामने हड़ताल और धरना प्रदर्शन पिछले 2 दिनों से जारी है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ में रोजगार गारंटी योजना का कार्य ठप पड़ गया है. पूरे छत्तीसगढ़ में मनरेगा कार्य बंद है. जिसके कारण ग्रामीण मजदूरों को रोजगार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.