रायपुर :भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में रायपुर सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे हैं. केंद्र सरकार प्रदेश सरकार (Government of Chhattisgarh) से कोई भेदभाव नहीं करती है. सांसद सुनील सोनी ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जल्द छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रायपुर जिले में 100 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
हर साल मिला प्रदेश को पैसा : केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ को साढ़े 3 सालों में 63 हजार करोड़ दिए. लेकिन विकास कार्यों में राज्य सरकार पैसा नहीं खर्च पा रही. जिस समय कोविड के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमराई उस समय केंद्र ने सभी राज्यों समेत छत्तीसगढ़ की मदद करके संजीवनी दी थी. हर साल करीब 21 हजार करोड़ रुपए केंद्र की तरफ से छत्तीसगढ़ को मिलते हैं. सांसद सोनी ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा ये कहती है कि एक्साइज ड्यूटी का 13 हजार करोड़ नहीं दिया, अब जरा राज्य सरकार ये बताए कि केंद्र ने कब पैसा नहीं दिया.
छत्तीसगढ़ के सीएम से सवाल :सांसद सुनील सोनी (Press conference of MP Sunil Soni in Raipur ) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस के सांसदों ने कभी लोकसभा और राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के मुद्दे उठाए हैं? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की प्रदेश के बाहर जाने पर बोली क्यों बदल जाती है? राज्य सरकार जरा ये बताएं कि कौन सी योजना का लाभ राज्य को नहीं मिल रहा है? कांग्रेस के सभी नेता केंद्र के पास छत्तीसगढ़ राज्य की लंबित राशि का अलग-अलग आंकड़ा क्यों बताते हैं?