रायपुरःछत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या से जनता जूझती नजर आती है. बड़े शहरों के साथ छोटे शहर, कस्बाई इलाके और ग्रामीण क्षेत्रों में दूषित जलापूर्ति की वजह से संक्रमण फैलने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में सरकार के लिए यह बड़ी चुनौती है कि प्रदेश के सभी इलाकों में पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराए.
छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का मानना है कि 2022 में उनके सामने प्रदेश के हर निकायों तक पीने का स्वच्छ जलापूर्ति की चुनौती रहेगी. इसके लिए उनके विभाग ने ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया है. इसी तरह सभी निकायों को टैंकर मुक्त करने की योजना भी विभाग ने बना ली है. कुछ बड़े निकायों में मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हो रही है. उसका विस्तार करके उसे प्रदेश के सभी निकायों तक संचालित करने का काम 2022 में किया जाएगा. मंत्री शिव डहरिया ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से अन्य कई विषयों पर भी खास बातचीत की.
Arrest of Sant Kalicharan:संत कालीचरण की गिरफ्तारी का तरीका सही-ताम्रध्वज साहू
सवाल: आने वाले 2022 में आप किन कामों को विभागीय चुनौतियां मानते हैं और बीते साल की उपलब्धियां क्या हैं?
जवाब: हमारी सरकार के लिए 2021 में काफी चुनौतियां रही हैं. बावजूद, इसके हमने अच्छा काम किया. पिछले तीन सालों से स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को पुरस्कार मिलता रहा है. ओडीएफ में भी हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. आवास योजना की गुणवत्ता के लिए भी प्रधानमंत्री ने हमें पुरस्कृत किया है. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में जनता की मूलभूत सुविधाएं लागू करने पर काम किया जाएगा. हर घर में पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी. निकायों को टैंकर मुक्त करने का काम जारी है. 1-2 निकाय हैं, जहां पर यह सुविधा नहीं है. 2022 में वहां भी हम टैंकर मुक्त करके पानी की आपूर्ति करेंगे.