छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पिता की शहादत के वक्त मां की कोख में था दिव्यांशु, फफक कर बोला IAS बनूंगा

ताड़मेटला हमले के 11 साल पूरे हो रहे हैं. एक दशक बाद भी शहीदों के परिवारों का जख्म ताजा है. परिजन आज भी शहीदों का याद कर फफक पड़ते हैं. उत्तर प्रदेश के बघराई गांव के लाल प्रवीण राय ने भी इस हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. 11 साल बाद भी उनके परिवार के आंसू नहीं सूखे हैं. वो बेटा अपने पिता को याद कर फफक पड़ता है, जो शहाद के वक्त अपनी मां की कोख में था...।

praveen-rai-of-gorakhpur-martyr in tadmetala naxal attack
गोरखपुर के शहीद प्रवीण राय

By

Published : Apr 4, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 6:19 PM IST

गोरखपुर:साल 2010 में हुए ताड़मेटला नक्सली हमले में बघराई गांव के लाल प्रवीण राय शहीद हो गए थे. अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे बड़े प्रवीण ने देश सेवा की शपथ लेते हुए वर्ष 2002 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ज्वॉइन की थी. नौकरी के 8 साल ही हुए थे कि उन्होंने अपना सबसे बड़ा फर्ज निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. नक्सली हमले में लड़ते-लड़ते अपनी जान कुर्बान कर दी. वो दिन याद करते ही परिवार दर्द में डूब जाता है. वो बच्चा रो पड़ता है, जो अपनी पिता की शहादत के वक्त मां की कोख में था.

ताड़मेटला हमले में शहीद गोरखपुर के जवान प्रवीण राय

किसान पिता के बेटे के दिल में सेना में शामिल होने का सपना था. बेटे की चाह देखते हुए पिता से जो बना वो किया. जिस दिन प्रवीण राय का चयन सीआरपीएफ में हुआ, पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. प्रवीण अपने घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे. उनकी कमाई से ही संयुक्त परिवार की गुजर-बसर हो रही थी. 6 अप्रैल 2010 का दिन इस परिवार पर आफत बनकर टूटा. खबर आई कि नक्सली हमले में उनके घर का चिराग शहीद हो गया है. गम और गर्व के बीच परिवार अपना आंसू पोछता रहा. 11 साल बीत गए हैं लेकिन प्रवीण के जाने का दर्द उनकी चौखट पर साफ नजर आता है.

शहीद प्रवीण राय

शहीद के आखिरी शब्द: 'मैं रहूं न रहूं, तुम बच्चों का ख्याल रखना...'

प्रवीण राय के परिवार के आंसू आज तक नहीं सूखे हैं. जब वे शहीद हुए, तब उनकी पत्नी 7 महीने के गर्भ से थीं. शहादत के 2 माह बाद उनका बेटा दिव्यांशु पैदा हुआ. जैसे-जैसे वह बड़ा होता गया अपने पिता के बारे में परिवार के लोगों और अपनी मां से सुनता रहा. दिव्यांशु को अपने पिता की वीरता पर गर्व है. लेकिन पिता के प्यार को न पाने का मर्म भी उसके दिल में छिपा हुआ है. जब भी कोई उससे पिता के बारे में पूछता है दिव्यांशु फफक पड़ता है. ETV भारत से बात करते वक्त शहीद का बेटा रो पड़ा और रुंधे गले से कहा कि वो आईएएस (IAS) बनना चाहता है. दिव्यांशु कहता है कि 'मैं अपने पिता का सपना आईएएस बनकर पूरा करूंगा और देश सेवा करूंगा'

शहीद प्रवीण राय का परिवार

भूल गए वादा...

शहीद के परिजन प्रशासन और नेताओं के द्वारा की जाने वाली घोषणाओं को याद दिलाते हुए गांव के प्राथमिक स्कूल का नाम शहीद के नाम से करने, प्रवेश द्वार और शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग पिछले 11 वर्षों से करते चले आ रहे हैं. लेकिन न तो कोई नेता सुन रहा है न ही स्थाई प्रशासन. यहां तक कि परिवार ने अपनी ये मांग पीएमओ तक खत लिखकर पहुंचाई है. जिसका उल्लेख करते हुए सीआरपीएफ के डीआईजी ने भी गोरखपुर प्रशासन को कई पत्र लिखे. लेकिन आज तक शहीद की शहादत को कोई सम्मान नहीं मिल पाया है जिससे पूरा परिवार दुखी है. भाई और बड़े पिता कहते हैं जब शहादत हुई थी तब जनप्रितिनियों का मेला लगा था, बड़े-बड़े वादे हुए थे, जो आज तक हकीकत में नहीं बदल सके हैं. आज प्रवीण के परिवार की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

शहीद को एक साल की बेटी ने दी मुखाग्नि तो रो पड़ा गांव

CPRF से मिलने वाली मदद, अनुकंपा को प्राप्त करने में 4 साल लगे
शहीद प्रवीण राय के परिवार को CPRF से मिलने वाली मदद और अनुकंपा को प्राप्त करने में 4 साल लग गए. शहीद को सम्मान देने के लिए जिनके ऊपर जिम्मेदारी थी चाहे वह स्थानीय प्रशासन से जुड़े लोग हों या गांव के प्रधान ईटीवी भारत की तरफ से सभी से संपर्क साधा गया लेकिन पंचायत चुनाव की व्यस्तता में ऐसे लोग कुछ भी बोलने से बचते रहे. प्रवीण जहां भी हैं, उनकी शहादत हमेशा गर्व से भरती रहेगी.

Last Updated : Apr 4, 2021, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details