रायपुर : श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह (Convocation ceremony at Shri Rawatpura Sarkar University) का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल इस दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने 1:45 की फ्लाइट से रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री सीधा रावतपुर यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुए. केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ दीक्षांत समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके , केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल , विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित तमाम मंत्री शामिल होंगे.
उदयपुर की घटना से संविधान की मूल भावना को पहुंची ठेस : प्रहलाद पटेल - उदयपुर की घटना से संविधान की मूल भावना को पहुंची ठेस
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने उदयपुर की घटना पर अफसोस जताया (Prahlad Patels statement on Udaipur incident in raipur) है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद इस मामले में ज्यादा कुछ भी बोलने से मना किया है.
![उदयपुर की घटना से संविधान की मूल भावना को पहुंची ठेस : प्रहलाद पटेल prahlad-patels-statement-on-udaipur-incident-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15708724-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
उदयपुर की घटना पर दिया बयान :राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने (Prahlad Patels statement on Udaipur incident in raipur) कहा " सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर जिस तरह से टिप्पणी की है. उसके बाद इस पर कुछ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. सरकार और समाज दोनों चाहते हैं देश में शांति रहे. कानून के दायरे में सबको विचार करना पड़ेगा. लेकिन राजस्थान के उदयपुर में जो घटना हुई है उससे हमारे संविधान की मूल भावना और जो सांस्कृतिक मर्यादाए हैं उसको बहुत बड़ी चोट पहुंची है. "
''अपने नीतियों के बोझ तले दबे है कांग्रेस'' :महाराष्ट्र मुद्दे पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) ने कहा " महाराष्ट्र में कांग्रेस को जनादेश नहीं था. वह भटकाने का काम कर रहे है. कांग्रेस अपने बोझ के कारण दब गई है दूसरा कोई जिम्मेदार नहीं है. "
TAGGED:
Union Minister Prahlad Patel