रायपुर :जिले में शाम को लगभग 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई है. बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) ने प्रदेश के 8 जिलों में पूर्वानुमान(Heavy rain likely in 8 districts) जारी किया है. मंगलवार शाम 6.45 से रात 10.45 तक भारी बारिश की संभावना जताई है.
राजधानी के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 घंटे के लिए त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में प्रदेश के 8 जिले कवर्धा, राजनादगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग और सुकमा जिले के आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई थी.