रायपुर:छत्तीसगढ़ में लोकल खेलों को बढ़ावा देने के लिए भूपेश सरकार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन करेगी. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद शामिल हैं. खेल प्रतियोगितायें महिला और पुरूषों के लिए होंगी. इसमें 18 वर्ष तक आयु के लिए, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक वर्ग के लिए खिलाड़ियों की प्रतियोगितायें आयोजित की जाएगी. politics through sports in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से रायपुर में 18 सितंबर से 28 सितंबर तक चीफ मिनिस्टर चेस ट्रॉफी का आयोजन भी होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए लगभग 15 देशों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी राजधानी रायपुर आएंगे. मैच टूर्नामेंट की इनामी राशि भी 35 लाख रखी गई है. वहीं दिसंबर में सीपीएल यानी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.
कांग्रेस का तर्क:छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद के मुताबिक "छत्तीसगढ़ में अभी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का सबसे बड़ा आयोजन होने वाला है. सबसे खास बात यह है कि इन खेलों में आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है. यानी 1 साल के बच्चे से लेकर 60-70 से ज्यादा उम्र तक के लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. 3 ऐज कैटेगरी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस तरह की प्रतियोगिता से हमारी पारंपरिक संस्कृति और स्वस्थ छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा. छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के पहले भी हमारी सरकार विभिन्न खेलों का आयोजन करती आई है. सरकार की प्राथमिकता में है कि खेलों को बढ़ावा दिया जाए.''
रायपुर में 10 दिसंबर से छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट