रायपुर : भिलाई के चरोदा बस्ती में बुधवार तीन साधुओं की जनता ने पिटाई की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों साधू बच्चा चोरी करना चाहते थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और तीनों साधुओं को भीड़ के चंगुल से बचाकर अस्पताल में दाखिल किया. साधुओं को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया में बेहद वायरल हो रहा है. जिसके कारण पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
साधू मारपीट मामले में सियासत :वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो गई (BJP attacked Congress Home Minister) है.नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया (BJP attacked Congress) है .नारायण चंदेल ने कहा कि '' मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले दुर्ग के चरोदा बस्ती में तीन साधुओं के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई है .यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाली स्थिति है.छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल है. जो भी इस घटना के लिए दोषी है पुलिस और प्रशासन को इस में सबसे कार्रवाई करने की आवश्यकता है.''