छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

politics on Bhilai mob lynching case : साधू मारपीट मामले में बीजेपी हुई हमलावर, गृहमंत्री बोले नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

politics on Bhilai mob lynching case छत्तीसगढ़ में 3 साधुओं से मारपीट मामले को लेकर राजनीति गर्मा गई है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल बन चुका है. बीजेपी के आरोपों के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि तथ्य सामने आने के बाद किसी को नहीं बख्शा जाएगा.

साधू मारपीट मामले में बीजेपी हुई हमलावर, गृहमंत्री बोले नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
साधू मारपीट मामले में बीजेपी हुई हमलावर, गृहमंत्री बोले नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

By

Published : Oct 6, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 6:14 PM IST

रायपुर : भिलाई के चरोदा बस्ती में बुधवार तीन साधुओं की जनता ने पिटाई की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों साधू बच्चा चोरी करना चाहते थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और तीनों साधुओं को भीड़ के चंगुल से बचाकर अस्पताल में दाखिल किया. साधुओं को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया में बेहद वायरल हो रहा है. जिसके कारण पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

साधू मारपीट मामले में सियासत :वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो गई (BJP attacked Congress Home Minister) है.नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया (BJP attacked Congress) है .नारायण चंदेल ने कहा कि '' मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले दुर्ग के चरोदा बस्ती में तीन साधुओं के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई है .यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाली स्थिति है.छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल है. जो भी इस घटना के लिए दोषी है पुलिस और प्रशासन को इस में सबसे कार्रवाई करने की आवश्यकता है.''

ये भी पढ़ें- भिलाई चरोदा में तीन साधुओं पर भीड़ का हमला

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी दिया बयान :वह इस मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है (Home Minister tamradwaj sahu said about action) कि '' चरोदा में तीन साधुओं से मारपीट की सूचना मिली है. इस संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. हमारे पुलिस विभाग इस सम्बंध में जांच कर रहा है.जांच करने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे. उसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Oct 6, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details