रायपुर: भाजपा कार्यकर्ता के पास से शराब पकड़े जाने के मामले को लेकर कांग्रेस ने एक पत्रकार वार्ता ली. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ''चिचोला बॉर्डर से गुजरी एक संदिग्ध कार में जय सियाराम लिखा था. जांच में पता चला कार में भाजपा कार्यकर्ता जयराम दुबे थे. कार में शराब की बोतलें (liquor in BJP worker car issue) मिलीं. भाजपा कार्यकर्ता शराब तस्करी करते पकड़ा गया. एक शराब तस्कर को बचाने भाजपा के नेता जुट गए. शराब तस्कर को बचाने भाजपा के नेता प्रेसवार्ता कर रहे हैं. शराब तस्कर को आरटीआई एक्सविस्ट बताया जा रहा है. जयराम दुबे को भाजपा के बड़े नेता संरक्षण दे रहे हैं. पूर्व में भी कई भाजपा के कार्यकर्ता शराब तस्करी करते पकड़े गए.'' Politics intensifies in Chhattisgarh
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि "मामला सामने आने के बाद जयराम को भाजपा से निलंबित करना था. जयराम दुबे के साथ डॉ रमन सिंह, नारायण चंदेल की मिलीभगत है क्या ? नहीं है तो इस मामले में भाजपा कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है ?