रायपुर:भाजपा सांसद सरोज पांडे ने हाल ही में खराब सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर राजनीति गरमा (Politics heats up in Chhattisgarh due to bad roads) गई है. आनन फानन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सहित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गये. कांग्रेस ने इन खराब सड़कों के लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है. Raipur latest news
खराब सड़क को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई राजनीति "समय सीमा में गुणवत्तायुक्त करें कार्य पूर्ण":मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री निवास में सीजी आरआईडीसीएल की सीएम भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
खराब सड़कें देखने का सांसद सरोज पांडे ने दिया था न्योता: बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ की सड़कों का हाल दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया. उन्होंने अकलतरा विधानसभा से कोरबा जाने वाली सड़क का हाल दिखाया. सड़क के गड्ढे दिखाते हुए सरोज पांडे ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीडब्ल्यूडी मंत्री को सड़क का हाल देखने के लिए न्योता दिया.
यह भी पढ़ें:सीएम भूपेश सख्त: जुआ सट्टा अवैध कारोबार बंद करने कड़े नियम बनाने का निर्देश
खराब सड़कों को लेकर आंदोलन की सरोज पांडे ने दी चेतावनी:जारी वीडियो में सरोज पांडे बता रही हैं कि "अकलतरा से कोरबा जाने वाले रोड बेहद खराब हैं. यहां पता नहीं चल रहा है कि सड़क गड्ढे में है या फिर गड्ढे में सड़क है." उन्होंने आगे पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान को याद दिलाते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ की सड़कें अच्छी है और सरकार के पास बहुत पैसे हैं." उन्होंने कहा कि "एक बार पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सड़क में आकर देखें और जनता की परेशानियों को समझें. सरोज पांडे ने यह भी कहा कि बहुत जल्द खराब सड़कों को लेकर बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी आंदोलन करेगी और आगे की रणनीति भी बनाएगी.
"खराब सड़कों से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार उजागर": सरोज पांडे द्वारा जारी वीडियो को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. उन खराब सड़कों के लिए कांग्रेस ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के नेता खराब सड़कों को ले कर जो पोस्ट कर रहे हैं, वह रमन सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे है. एक सड़क की आयु 12 से 15 साल होती है. भाजपाई जिन सड़कों की बात कर रहे, वह 2017-18 के चुनावी वर्ष में रमन सरकार ने बनाया था. जिसमें भ्रष्टाचार की कालिख ज्यादा और डामर कम थी. जिससे चार साल में ही सड़कें कंडम हो गयी हैं.
कांग्रेस के आरोपों पर डॉ रमन का पलटवार: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "प्रदेश में आज सारे काम ठप हो चुके हैं. पूरे छत्तीसगढ़ के सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. आज प्रदेश में इन खराब सड़कों को लेकर लबरा के डबरा नारा चल रहा है. आलम यह है कि नया सड़क बनाना तो दूर पुरानी सड़कों को भी यह लोग रिपेयर नहीं कर पा रहे हैं. उसके लिए इनके पास पैसा नहीं है. 4 साल में सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ की दुर्दशा के लिए यदि कोई जिम्मेदार है, तो वो भूपेश सरकार है."