छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सीएम भूपेश को बम से उड़ाने की साजिश, कांग्रेस का आरोप - Shiv Dahria Ravindra Choubey alligation on BJP

Shiv Dahria Ravindra Choubey alligation on BJP कांग्रेस ने डी पुरंदेश्वरी के बयान को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के मुताबिक सीएम भूपेश के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है.

Shiv Dahria Ravindra Choubey alligation
शिव डहरिया और रविंद्र चौबे

By

Published : Aug 24, 2022, 7:02 PM IST

रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया (minister Shiv Dahria ) ने डी पुरंदेश्वरी के बयान को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डहरिया के मुताबिक ''जिस तरह से राजीव गांधी (Rajiv Gandhi ) को उड़ाया गया था उसी तरह सीएम भूपेश को बम से उड़ाने की साेच बीजेपी की है. झीरम के नर संहार में कांग्रेस ने अपनी एक पूरी पीढ़ी को खो दिया है. यह बयान बताता है कि भाजपा और पुरंदेश्वरी की सोच फासीवादी है. पुरंदेश्वरी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी (BJP conspiring to blow up CM Bhupesh with a bomb) चाहिए.''


बीजेपी का आंदोलन निरर्थक : रविंद्र चौबे ने भाजपा के बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन को निरर्थक बताया (Ravindra Choubey alligation) है. उन्होंने कहा '' भाजपा ने 15 साल तक बेरोजगारों को छला है.भाजपा साढ़े तीन साल हल्ला करने की स्थिति में नहीं थी. अब भाजपा के नए महामंत्री को दिखाने की कोशिश हो रही है.'' दोनों मंत्रियों ने कहा ''छत्तीसगढ़ में न बेरोजगारी, न वादाखिलाफी है, न ही जनता में निराशा है. राज्य में ये तीनों ही मुद्दा नहीं है. भाजपा इन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है, लेकिन जनता में इस आंदोलन को लेकर को प्रतिक्रिया नहीं है. जनता का साथ और विश्वास भाजपा के पक्ष में नहीं है.''

सरकार जो कहती है वो करती है : चौबे ने कहा '' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार जो कहती है वो करती है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर घर रोजगार देने का वादा किया था. छत्तीसगढ़ के युवाओं को राजीव मित्र योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा. जिसके अंतर्गत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को सामुदायिक विकास और समाज सेवी गतिविधियों में भाग लेने पर न्यूनतम प्रति माह 2500 रुपए प्रदान किए जाएंगे. राजीव गांधी मितान योजना के माध्यम से 13 हजार 800 क्लब बनाकर सरकार इस वादे को पूरा कर रही है. चौबे ने कहा, भाजपा आदतन झूठ फैलाने वाली पार्टी है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में कही भी बेरोजगारी भत्ता का उल्लेख नही है.बेरोजगारी भत्ता के नाम से भाजपा युवाओं में भ्रम फैला रही है.

क्या था पुरंदेश्वरी का बयान : भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल मच गया है. उन्होंने कहा था, '' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को श्राप है. अगर उन्होंने सच बोला तो उनका सिर हजार टुकड़ों में बंट जाएगा.'' बुधवार को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. डहरिया ने पूछा कि क्या यह मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details