रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे इंडस्ट्रियल इलाके सिलतरा में हड़ताली श्रमिकों को रोकने गई पुलिस पर श्रमिकों ने पथराव कर दिया था. इतना ही नहीं श्रमिकों ने पुलिस की बस को भी आग के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 15 श्रमिकों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ पुलिस ने शासकीय काम में बाधा और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई मामलों में केस दर्ज किया है.
सिलतरा स्थित SKS इस्पात कंपनी के श्रमिकों ने वेतन वृद्धि समेत अनेक मामलों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कारियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई. पुलिस वाहन को जलाने के अलावा जवानों पर पथराव भी किया गया था. जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना धरसीवां में धारा 186, 353, 332, 427, 435, 448, 147, 148, 149 और लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.
आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नहीं होने से भड़के
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित SKS इस्पात में पिछले माह भी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल की गई थी, लेकिन उस वक्त जल्द ही मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन कंपनी की तरफ से मांग पूरी नहीं किए जाने से कर्मचारियों का आक्रोश पुनः भड़क गया है. नारेबाजी करते हुए श्रमिक कंपनी के कैंपस में घुस आए. कंपनी की तरफ से पुलिस को खबर दी गई. इस दौरान सिलतरा इलाके की पुलिस चौकी से जवानों की क्विक रिस्पांस टीम बस में सवार होकर आई. पुलिस को देख मजदूर भड़क गए और अपनी मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच कुछ मजदूरों ने पुलिस वाहन को ही आग के हवाले कर दिया.