रायपुरःछत्तीसगढ़ पुलिस गांजा और अवैध मादक पदार्थों (Hemp and Illegal Drugs) की तस्करी (smuggling) रोकने के लिए बड़ी तैयारी कर रही है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती स्थानों पर अब चेक पोस्ट (check post) लगाए जाएंगे ताकि गांजा, मादक पदार्थों और अन्य अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके.
डीजीपी (DGP) डीएम अवस्थी ने इस मामले को लेकर सभी पुलिस अधीक्षकों (superintendents of police) को निर्देश जारी (instructions issued) करते हुये कहा है कि प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से अवैध गांजा (Illegal ganja from border states) के राज्य में प्रवेश की सूचना अक्सर मिलती रहती है. गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिये सीमावर्ती जिले जिनकी सीमाएं अन्य प्रदेशों से लगती है, वहां पर चेक पोस्ट लगाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही चेकपोस्ट पर कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये गये हैं.
सीएम ने डीजीपी को दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीमावर्ती स्थानों में गांजा और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सीमावर्ती स्थानों पर चेक पोस्ट लगाने के निर्देश डीजीपी डीएम अवस्थी को दिए थे. फिर इस मामले में पूरी रूपरेखा तैयार कर डीजीपी अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है. डीजीपी द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सभी चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.