छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक के लिए पुलिस ने कसी कमर, चेक पोस्ट पर होगी कड़ी जांच

छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य में गांजा और अवैध मादक पदार्थों (Hemp and Illegal Drugs) की तस्करी (smuggling) रोकने के लिए बड़ी तैयारी में है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती (frontline) स्थानों पर चेक पोस्ट (check post) बनाए जाएंगे और इन पर जांच के लिए सशस्त्र बल के जवान (armed forces personnel) तैनात किए जाएंगे. डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस मामले को लेकर सभी पुलिस अधीक्षकों (superintendents of police) को निर्देश (Instructions) जारी किए हैं.

By

Published : Sep 16, 2021, 9:31 PM IST

Checkposts will be set up in border districts
सीमावर्ती जिलों में लगेंगे चेकपोस्ट

रायपुरःछत्तीसगढ़ पुलिस गांजा और अवैध मादक पदार्थों (Hemp and Illegal Drugs) की तस्करी (smuggling) रोकने के लिए बड़ी तैयारी कर रही है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती स्थानों पर अब चेक पोस्ट (check post) लगाए जाएंगे ताकि गांजा, मादक पदार्थों और अन्य अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके.

डीजीपी (DGP) डीएम अवस्थी ने इस मामले को लेकर सभी पुलिस अधीक्षकों (superintendents of police) को निर्देश जारी (instructions issued) करते हुये कहा है कि प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से अवैध गांजा (Illegal ganja from border states) के राज्य में प्रवेश की सूचना अक्सर मिलती रहती है. गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिये सीमावर्ती जिले जिनकी सीमाएं अन्य प्रदेशों से लगती है, वहां पर चेक पोस्ट लगाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही चेकपोस्ट पर कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये गये हैं.

सीएम ने डीजीपी को दिए थे निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीमावर्ती स्थानों में गांजा और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सीमावर्ती स्थानों पर चेक पोस्ट लगाने के निर्देश डीजीपी डीएम अवस्थी को दिए थे. फिर इस मामले में पूरी रूपरेखा तैयार कर डीजीपी अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है. डीजीपी द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सभी चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

बिहार के दो बच्चे बन गए अरबपति, खाते में आया 960 करोड़ से अधिक

चेक पोस्ट में तैनात रहेंगे सशस्त्र बल के जवान

डीजीपी डीएम अवस्थी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सीमावर्ती राज्यों से आने वाले मार्गों में चेक पोस्ट लगाकर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल तैनात करते हुये अवैध गांजा, शराब एवं अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाएं. डीजीपी ने निर्देश दिये हैं कि सभी एसपी अपने जिले में गांजा व अन्य मादक पदार्थों के अवैध भंडारण, विक्रय, अवैध परिवहन एवं तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाना सुनिश्चित करें. सभी चेक पोस्ट पर सशस्त्र बल के जवान तैनात किए जायं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details