जोनागुडा जंगल से शहीद जवानों के 20 पार्थिव शवों को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर और रायपुर ले जाया जा रहा है. नक्सलियों ने इस मुठभेड़ में जवानों से कुछ हथियार भी लूट लिए थे. जिनमें ये हथियार शामिल हैं.
- मोर्टार- 1
- इंसास LMG-1
- AK 47 - 3
- SLR- 2
15:50 April 04
जवानों से AK-47 समेत कई हथियार लूटकर भागे नक्सली
जोनागुडा जंगल से शहीद जवानों के 20 पार्थिव शवों को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर और रायपुर ले जाया जा रहा है. नक्सलियों ने इस मुठभेड़ में जवानों से कुछ हथियार भी लूट लिए थे. जिनमें ये हथियार शामिल हैं.
15:09 April 04
जवानों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ : अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. शाह ने कहा कि 'सर्च ऑपरेशन जारी है. दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है. हमारे जवानों ने अपनी जान गंवाई है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उनके परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.' अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह असम का अपना दौरा बीच में ही समाप्त कर दिल्ली लौट रहे हैं.
14:44 April 04
रमन सिंह ने बघेल पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश सरकार को इस शहादत से अलर्ट हो जाना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बघेल सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार नहीं की जा रही है.
13:45 April 04
रक्षा मंत्री ने शहीद परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ लड़ते हुए कार्रवाई में मारे गए हमारे साहसी सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि. वे अत्यंत साहस के साथ लड़े और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
13:26 April 04
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शहीदों को बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा.
13:18 April 04
मुठभेड़ में 22 जवान शहीद
नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि शनिवार को बीजापुर से 5 कैंप की टीम रवाना हुई थी. जहां पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 31 जवान घायल है. अब भी कुछ जवान लापता है, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. डीजी ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई है.
11:52 April 04
नक्सलियों को उनके ही फार्मूले से करना होगा डील : रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स का कहना है कि नक्सलियों से उनके ही फार्मूले से डील करने की जरूत है.
11:50 April 04
ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही चल पाएगा जवानों का पता
डिफेंस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह ने कहा कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही लापता जवानों का पता चल पाएगा.
11:36 April 04
सीएम बघेल ने कहा 21 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
सीएम बघेल ने कहा कि तकरीबन 4 घंटे तक चली फायरिंग में हमारे जवान शहीद हुए हैं. कई जवान घायल है. हमारे 21 जवान अभी लापता है. उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई है उन्होंने सीआरपीएफ के डीजी को घटना स्थल पर भेजने की बात कही है.
11:33 April 04
अस्पताल के बाहर पहुंचने लगे परिजन
नक्सली मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद जवानों के परिजनों अस्पताल के बाहर पहुंचने लगे हैं. सभी जवानों के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
11:17 April 04
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश बघेल से फोन पर की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की है. बीजापुर में हुई मुठभेड़ पर गृहमंत्री ने चर्चा की है. गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. गृह मंत्री ने फोन पर बात करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर नक्सल हिंसा का मुकाबला करेंगे और जीतेंगे.
11:02 April 04
शहीद जवान बबलू रब्बा को अंतिम विदाई
शहीद जवान बबलू रब्बा सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन में पदस्थ था. बबलू रब्बा असम का रहने वाला था. सुबह 7 बजे कैंप में शहीद जवान को अंतिम सलामी देने के बाद उसके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम भेज दिया गया है. लगभग 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में कई जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं.
10:50 April 04
वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा : पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा. पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना है.
10:46 April 04
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'
10:40 April 04
अब तक 22 जवान शहीद
शहीद जवानों में 6 बीजापुर जिले के रहने वाले थे. एक चारामा और एक जांजगीर चापा जिले के थे.
10:00 April 04
अब तक 22 जवान शहीद, 31 घायल
बीजापुर के तररेम में शनिवार को STF, DRG, CRPF और कोबरा के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, इस दौरान नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 31 जवान घायल हैं. घटना स्थल पर कई जवान लापता है. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है. मुठभेड़ में 9 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव मिला है. मुठभेड़ बीजापुर के नाचने में हुई है.
जिले के तररेम में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को देर रात घटनास्थल से रेस्क्यू कर एम्बुलेंश से बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही घायल जवानों को देखने के लिए भारी मात्रा में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे हुए थे. घायल हुए 12 जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है. सभी घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों ने जवानों पर मोर्टार लॉन्चर से हमला किया. साहू का कहना है कि नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर के साथ-साथ आधुनिक हथियारों से भी हमला बोला.