रायपुर:राजधानी में पुलिस परिवारों के प्रदर्शन (police family protest) में महिलाओं ने बवाल खड़ा कर दिया. गुस्से में महिलाओं ने सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा के साथ मारपीट (protesters beat up sub inspector raipur) शुरू कर दी. दिव्या शर्मा पर प्रदर्शनकारी महिलाएं टूट पड़ी और उन्हें पीटने लगी. SI को बचाने पहुंची महिला अफसर के साथ भी महिलाओं ने खींचतानी शुरू कर दी. मामले में देर रात डीडीनगर थाने में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत महिला प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
आंदोलन के नेता उज्ज्वल दीवान, नवीन राय, पत्रकार जितेंद्र जायसवाल और संजीव मिश्रा समेत 10 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. नेशनल हाईवे जाम करने के आरोप में आंदोलन के नेता राकेश यादव समेत कई अन्य पर रास्ता जाम करने और बलवे का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही समझाइश देने गई महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात आंदोलनकारियों के खिलाफ शासकीय सेवक पर हमला और शासकीय काम में बाधा के तहत 147,341,186,353 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.